धुंधले अतीत में भी खुशकिस्मत कल का पैगाम होता है सफ़र चाहे कितना भी कंटीला हो, पर खूबसूरत अंजाम होता है लाख अंधेरे हो अतीत की रातों में, हर दिन की छठा में खुशियों का रोशनदान होता है फिज़ाओं की ताजगी अब पुराने ज़ख्मों पर मरहम लगा रही है मुबारकबाद देती ये घड़ी हौले से गुनगुना रही है पिघलती किरणें भी मंद मुसकुरा रही है तुझे तेरे होने का अहसास करा रही है ये संभव है की अतीत कुछ खास न रहा हो धूमिल होती शाम में रोशनी का कोई आस हो पर याद रख तू ए मुसाफ़िर, रेगिस्तान भी अकसर सुनसान नहीं होता पहल तो तुझे ही करनी है, यूं ही खुदा किसी पर मेहरबान नहीं होता कल से कल में जीते-जीते आज को भूल चुका है तू तेरे इंतज़ार में बैठीं खुशियों की आवाज को भूल चुका है तू बस इक पल के लिए ख़ुद के अंतरमन में तू झाँक ज़रा क्या है तेरी खुशियों के पैमाने, तू आंक ज़रा फिर आवाज देना अपनी मुसकराहट को मन से किसी के मन से ऊँचा कोई आसमान नहीं होता हर मंजिल तेरे कदम चूमेगी, बस ख़ुद पर भरोसा रखना सीख ले हर सूखे नब्ज को तू अपने हौसलों से सींच ले तू पहल तो कर ज़रा उड़ने की, ये खुला आसमान तेरा है ज़रा सा बगावत...
Popular posts from this blog
जब रोशन हो जहाँ
Picture courtesy of Shan Sheehan जब रोशन हो जहाँ , तो हजारों परवाने मिल जाते है। छोटी-छोटी बातों के फसाने बन जाते है। पर जब दौर अंधेरे का आता है , खुद का साया भी साथ छोर जाता है। हर चीख अनसुनी सी रह जाती है , जब तकदीर की कमी रह जाती है। जब राहें रोशन हो तो मुसाफिर हजा रों मिलेंगे , खरोंच भी लग जाए तो सहारे हजारों मिलेंगे। पर वीरान राहों पर ऐसी तकदीर नहीं होती , जख्म हजारों हैं , पर उनकी कोई तस्वीर नहीं होती। Picture courtesy of peter jackson जिन्दगी का ये कैसा दोहरा स्वरूप है ? आबाद जंगलों को हरियाली मिलती बेहिसाब है । पर हर रेगिस्तान का निर्जन बन जाता ख्वाब है। जिन्दगी के खेल भी अजीब हैं । जहाँ जीवन है , वहाँ दुनिया नहीं। जहाँ दुनिया है , वहाँ जीवन नहीं। kumar vishwas at his best awesome poetry at BIT Video taken from YouTube channel Crazy Harsh
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
टिमटिमाती उम्मीदों का काफ़िला मुबारक हो दस्तक देती खुशियों का स्वागत हो ख़ुद के मन को कुछ ऐसे जगमगाओ, हर जन जैसे इक दीये की अमानत हो अमावस में रोशनी की इबादत हो घनघोर निशा में भी जगमगाने की चाहत हो हर रात अब रोशनी की विरासत हो आपके चेहरे पर हमेशा मुसकराहट हो न रात किसी की अंधेरे में गुज़र जाए, इस फिक्र का हर दिल में स्वागत हो हर दीपक का खुले दिल से स्वागत हो हर मन में अब रोशनी की आहट हो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Comments
Post a Comment