जब रोशन हो जहाँ

Picture courtesy of Shan Sheehan


जब रोशन हो जहाँ, तो हजारों परवाने मिल


जाते है।


                
छोटी-छोटी बातों के फसाने बन जाते है।

पर जब दौर अंधेरे का आता है,

खुद का साया भी साथ छोर जाता है।

हर चीख अनसुनी सी रह जाती है,

जब तकदीर की कमी रह जाती है।

जब राहें रोशन हो तो मुसाफिर हजा
रों मिलेंगे,

खरोंच भी लग जाए तो सहारे हजारों मिलेंगे।

पर वीरान राहों पर ऐसी तकदीर नहीं होती,

जख्म हजारों हैं, पर उनकी कोई तस्वीर नहीं


होती।
Picture courtesy of peter jackson

जिन्दगी का ये कैसा दोहरा स्वरूप है?

आबाद जंगलों को हरियाली मिलती बेहिसाब है

पर हर रेगिस्तान का निर्जन बन जाता ख्वाब है।

जिन्दगी के खेल भी अजीब हैं

जहाँ जीवन है, वहाँ दुनिया नहीं।

जहाँ दुनिया है, वहाँ जीवन नहीं।



kumar vishwas at his best awesome poetry at BIT 


Video taken from YouTube channel Crazy Harsh

Comments

  1. I have just started my blog and I am being patient with the results.Concentraing on the content and giving my best everyday.
    All your articles makes my work bit easy.
    Thanks you so much

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज फिर घनघोर घटा घिर आई है।

आखिर क्यों?