धुंधले अतीत में भी खुशकिस्मत कल का पैगाम होता है सफ़र चाहे कितना भी कंटीला हो, पर खूबसूरत अंजाम होता है लाख अंधेरे हो अतीत की रातों में, हर दिन की छठा में खुशियों का रोशनदान होता है फिज़ाओं की ताजगी अब पुराने ज़ख्मों पर मरहम लगा रही है मुबारकबाद देती ये घड़ी हौले से गुनगुना रही है पिघलती किरणें भी मंद मुसकुरा रही है तुझे तेरे होने का अहसास करा रही है ये संभव है की अतीत कुछ खास न रहा हो धूमिल होती शाम में रोशनी का कोई आस हो पर याद रख तू ए मुसाफ़िर, रेगिस्तान भी अकसर सुनसान नहीं होता पहल तो तुझे ही करनी है, यूं ही खुदा किसी पर मेहरबान नहीं होता कल से कल में जीते-जीते आज को भूल चुका है तू तेरे इंतज़ार में बैठीं खुशियों की आवाज को भूल चुका है तू बस इक पल के लिए ख़ुद के अंतरमन में तू झाँक ज़रा क्या है तेरी खुशियों के पैमाने, तू आंक ज़रा फिर आवाज देना अपनी मुसकराहट को मन से किसी के मन से ऊँचा कोई आसमान नहीं होता हर मंजिल तेरे कदम चूमेगी, बस ख़ुद पर भरोसा रखना सीख ले हर सूखे नब्ज को तू अपने हौसलों से सींच ले तू पहल तो कर ज़रा उड़ने की, ये खुला आसमान तेरा है ज़रा सा बगावत...
Popular posts from this blog
आखिर क्यों?
अब इन सांसों में क्यों तूफ़ान का शोर है इस धड़कते दिल पर न जाने किसका जोर है शुष्क हवाओं में किसकी शीतलता छाई है ज़िन्दगी अब मुझे किस मोर पर ले आई है अब हर नई धूप का अहसास है कुछ ऐसा पिघलते नीलम के दरिया के जैसा किसी की आहट पर क्यों मन शोर मचाता है इक अजनबी की बातों में क्यों इसे रास आता है जिससे मिले चंद लम्हे ही गुज़रे है, क्यों उसके आने का इंतजार है क्यों ये लगता है कि इन घटाओ को अब इक मचलते सावन का इंतजार है जो नज़ारे कल तक न भाते थे, आज उनमें क्या खूबसूरती छाई है हर ओर तो पसरा सन्नाटा है, फिर मेरी ज़बान पर किसी धुन ठहर आई है इससे पहले ऐसा मंज़र न कभी आया था इक खूबसूरत बेचैनी का सिलसिला न कभी दिल पर छाया था नज़ारे अब भी वही है, बस ये नज़र है किसी और की बहारें अब भी वही है, बस इनमें रौनक सी है बेजोड़ की अब हर शोर में भी संगीत का अक्स दिखता है घनघोर निशा में भी टिमटिमाता इक छोर दिखता है पहली बार ये अहसास आया की बिना अल्फाजों के कैसा लगता है कहना है तो बहुत कुछ पर ये मन हर बार बेवजह ही झिझकता है ...
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
टिमटिमाती उम्मीदों का काफ़िला मुबारक हो दस्तक देती खुशियों का स्वागत हो ख़ुद के मन को कुछ ऐसे जगमगाओ, हर जन जैसे इक दीये की अमानत हो अमावस में रोशनी की इबादत हो घनघोर निशा में भी जगमगाने की चाहत हो हर रात अब रोशनी की विरासत हो आपके चेहरे पर हमेशा मुसकराहट हो न रात किसी की अंधेरे में गुज़र जाए, इस फिक्र का हर दिल में स्वागत हो हर दीपक का खुले दिल से स्वागत हो हर मन में अब रोशनी की आहट हो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Comments
Post a Comment