दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
          टिमटिमाती उम्मीदों का काफ़िला मुबारक हो   दस्तक देती खुशियों का स्वागत हो   ख़ुद के मन को कुछ ऐसे जगमगाओ,   हर जन जैसे इक दीये की अमानत हो     अमावस में रोशनी की इबादत हो   घनघोर निशा में भी जगमगाने की चाहत हो   हर रात अब रोशनी की विरासत हो   आपके चेहरे पर हमेशा मुसकराहट हो     न रात किसी की अंधेरे में गुज़र जाए,   इस फिक्र का हर दिल में स्वागत हो   हर दीपक का खुले दिल से स्वागत हो   हर मन में अब रोशनी की आहट हो                     दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं